अबू तालिब हत्याकांड के आईओ पर भी कार्रवाई की उठ रही मांग
पकरीबरावां (नवादा)
पकरीबरावां थानाध्यक्ष पर निलंबन की गाज गिरी है। नवादा एसपी धूरत सायली सावलाराम ने पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही को लेकर यह कार्रवाई की गई है। पकरीबरावां थानाध्यक्ष के विरुद्ध कई शिकायतें थी, जिसके आलोक में जांचोपरांत यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि पकरीबरावां में पांच वर्षीय बच्चे के अपहरण व हत्या को लेकर आमजनों में थानाध्यक्ष के खिलाफ काफी आक्रोश था। लगातार थानाध्यक्ष नागमणि भास्कर एवं केस के अनुसंधानकर्ता एसआई मनीष कुमार को बर्खास्त करने की मांग की जा रही थी। इसके लिए पकरीबरावां में लगातार आंदोलन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर एसपी की ओर से जांच के बाद कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष पर तो कार्रवाई हो गई, परंतु लापरवाह आईओ मनीष कुमार पर कब कार्रवाई होगी, लोग यह जानना चाह रहे हैं। मृतक बच्चे के परिजनों ने आईओ पर भी कार्रवाई की मांग एसपी से की हैं। परिजनों का कहना है कि पकरीबरावां थानाध्यक्ष एवं केस के अनुसंधानकर्ता की लापरवाही से बच्चे की जान गई है। परन्तु सिर्फ थानाध्यक्ष को ही क्यों निलंबित किया गया। आईओ मनीष कुमार को भी निलंबित करने की मांग की गई है।
एसएचओ एवं आईओ की बर्खास्तगी के लिए चल रहा प्रदर्शन -ज्यूरी गांव के मो. वाहिद के पुत्र अबू तालिब के अपहरण के बाद हत्या मामलें को लेकर ग्रामीणों का पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ आक्रोश लगातार जारी है। थाना एवं ब्लॉक कैम्पस में धरना प्रदर्शन से लेकर मशाल जुलूस एवं कैंडल मार्च निकाला गया था। प्रदर्शन में शामिल लोग मृतक अबू तालिब के हत्यारे की शीघ्र गिरफ्तारी, लापरवाह पुलिस अफसरों की बर्खास्तगी, केस सीबीआई को सौंपे जाने आदि की मांग कर रहे थे, परंतु एसपी द्वारा थानाध्यक्ष को निलंबित कर खानापूर्ति की गई। इधर, समाजसेवी कमरूलवारी धमौलवी ने कहा कि जबतक उनकी पूरी मांगे को मानी नही जाती आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि बीते 28 जनवरी को पांच वर्षीय अबू तालिब का अपहरण कर लिया गया था। 48 दिनों बाद गांव में ही एक निर्माणाधीन मकान के शौचालय की टंकी से डेड बॉडी बरामद हुआ था।