पालतू साड़ के चपेट में आने से वृद्ध चपरासी हुआ घायल*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका/चांदन/ शुक्रवार 14 अक्टूबर को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन मैं कार्यरत वृद्ध चपरासी आनंदी राउत पिता स्वर्गीय हरखू चौधरी एक पालतू सांढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार बिरनिया पंचायत के नील कोठी गांव निवासी आनंदी चौधरी किसी जरूरी कार्य हेतु अस्पताल से चांदन बाजार गया था। जो लौटने के क्रम में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के समीप एक पालतू सांढ ने पटक पटक कर गंभीर रूप में जख्मी कर दिया। जिसे देख स्थानीय लोगों द्वारा सांढ़ के चंगुल से मुक्त करा कर, गंभीर रूप से जख्मी आनंदी चौधरी को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया। जहां उपचार चल रही है। बताया जा रहा है कि आनंदी चौधरी विगत कई वर्षों से चांदन अस्पताल में रखवाली का काम करता है. इधर बताया जा रहा है कि आनंदी चौधरी को मारने वाला सांढ अस्पताल के एक कर्मी ने समुदाय स्वास्थ्य चांदन परिसर के ठीक सामने सड़क किनारे खटाल में रखें गाय को पाल दिलाने हेतु रखा गया है। जो आए दिन सांढ ने कई लोगों को शिकार बना चुका है।