पैन औयसिस सोसाइटी, सैक्टर-70, नोएडा में आज दिनांक 23/05/2022 को बिल्डर ने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए पिछले दो दिनों (21/05/2022) से शान्तिपूर्वक धरने पर बैठे निवासियों, जिनमें अधिकांश वरिष्ठ निवासी थे, अपने गुंड़ो को और पुलिस को बुलाकर धमकाया और उनके कुर्सी, टैन्ट आदि फिकवा दिये और कहा कि आप लोग बिना अनुमति के यहां धरना/ प्रदर्शन नहीं करें जबकि हम अपनी ही सोसाइटी के अंदर बैठे थे । सोसाईटी यहां के निवासियों की ही है!
यहां के निवासियों की मुख्य मांगे है:-
- बिल्डर रेरा के आदेशों के बावजूद ए०ओ०ए० का गठन नहीं कर रहा है ।
- ए०ओ०ए० के गठन न होने से यहां के निवासियों को मेंटेनेंस पर लगने वाले जी०एस०टी० से और बिल्डर के द्वारा हो रही मनमानी लूट से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।