पांच महीने से राशन का उठान नहीं करने वालों का राशनकार्ड होगा निरस्त



-विभागीय कवायद
-जिले में दस हजार से अधिक कार्डधारक हैं इस सूची में, चल रही तैयारी

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : पहले कार्डधारक राशन उठान करते तो नहीं ते पर पूछने पर कारण बाहर होना बता देते थे। परंतु अब ऐसा नहीं है। वन नेशन वन कार्ड प्रक्रिया के बाद देश में कहीं भी लाभार्थी हो राशन उठान कर सकता है। जिले में राशनकार्ड की मांग करने वाले बहुत पात्र प्रतिक्षा सूची में हैं। विभाग अब जिले में ऐसे लाभार्थियों का राशनकार्ड निरस्त करने जा रहा है जिन्होंने पांच माह से राशन का उठान नहीं किया है। जिले में ऐसे कार्डधारकों की संख्या दस हजार से अधिक है।
जिलापूर्ति अधिकारी रामजतन यादव ने कहा कि सरकार महीने में दो बार राशन का वितरण करा रही है। पांच महीने में दस बार राशन का वितरण हुख और उठान नहीं करने वालों की संख्या दस हजार से अधिक है। इसका मतलब स्पष्ट है कि इन लाभार्थियों को राशन की आवश्यकता नहीं है या ऐसे लोग उपलब्ध नहीं हैं। जिले में पात्र लाभार्थियों की संख्या बहुत अधिक है जो राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में आवश्यकता नहीं वालों का राशनकार्ड निरस्त कर लाभ की इच्छा रखने वालों को कार्ड दिया जाएगा। बताया कि शीघ्र ही राशन कार्ड निरस्त कर नए लाभार्थियों को कार्ड दिया जाएगा।