प्लास्टिक मुक्त पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु पंचायत सहायक अजय कुमार यादव को किया गया सम्मानित

दैनिक समाज जागरण।
शिव प्रताप सिंह

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेंटर सोनभद्र में भव्य समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियां एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत लेडुआ के पंचायत सहायक अजय कुमार यादव को प्लास्टिक मुक्त पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य एवं उल्लेखनीय योगदान हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया ग्राम सभा लेडुआ के ग्राम प्रधान एवं चतरा खण्ड के खंड कार्यवाह आरएसएस लालू प्रसाद यादव ने पंचायत सहायक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की उत्कृष्ट कार्यो से सम्मानित होने पर पंचायत सहायक अजय कुमार यादव द्वारा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply