पंचायत सरकार भवन में हो रहे चरदीवाली निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमता का लगया आरोप*

*

●ग्रामीणों ने डीएम से की संवेदक पर कार्रवाई की मांग

हरलाखी/सं। स्थानीय प्रखंड के सोनई पंचायत में पंचायत सरकार भवन के चरदीवाली निर्माण में अनियमता की शिकायत ग्रामीणों ने की है। बताया गया है की योजना के अनुरूप कार्य नही हो रहा है। स्थानीय ग्रामीण शशिकांत ठाकुर, शुभम कुमार, दीपू साफी, रणधीर ठाकुर, राम लाला ठाकुर समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन में हो रहे चरदीवाली निर्माण में घोर अनियमता बरती जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया घटिया सीमेंट मिट्टी युक्त बालू तीन नंबर ईट का ईस्तेमाल किया जा रहा। पूरे कार्य में सरकारी राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। संवेदक कुछ विचौलियों को खर्चा पानी देकर मनमाने ढंग से कार्य कर रहा है। वही कार्य स्थल पर मानक बोर्ड भि नही लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक घटिया निर्माण कर मोटी रकम बचत करने के फेरी में है। ग्रामीणों ने उक्त योजना की जांच कर कार्रवाई करने का मांग जिला पदाधिकारी से किया है।