परिवहन विभाग, अब गांव से संपर्क के लिए चलाएगी रोडवेज बस


प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ -बलिया)
प्रमुख सचिव परिवहन – एल० वेंकटेश्वर लूं ने,शहर को गांव से जोड़ने के लिए अनेक नए रूटों पर रोडवेज बस चलाने के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है।बताया जाता है कि जिले मे, अनेक गांव ऐसे हैं जो साधन विहीन हैं।लाखों लोगों को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।इस परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ग्रामीणों को, जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए परिवहन सेवा यानी ‘रोडवेज बस ‘ निम्नलिखित रूटों पर चलाने जा रही हैं।जिससे सैकड़ों गांव के लाखों लोगों का सफर सुहाना हो सके।बस सेवा इन रूटों से जल्द ही चलेगी।
(1)बलिया/खालिसपुर/मऊ
(2)बलिया/जनाड़ी/जबहीं/मऊ
(3)बलिया/बांसडीह/रेहुआं/बिगही/सोनवानी/सिकंदरपुर
(4)बलिया/गड़वार/बगही/बीरपुरा/नगरा
(5)बलिया/बांसडीह/महाराजपुर/सिकंदरपुर
इस रूटों पर रोडवेज बस के चलाने से लोगों को आसानी से परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।और लोगों का आवागमन आसान हो जायेगा।