प्रसूता की मौत के बाद भी एक ही क्लीनिक पर हुई कार्रवाई हजारों की संख्या में चल रहे अवैध हॉस्पिटल



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान

झोलाछाप डॉक्टरों को रेउसा की स्वास्थ्य टीम दे रही संरक्षण

रेउसा सीतापुर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा के अंतर्गत हजारों की संख्या में अवैध नर्सिंग होम एवं बड़े-बड़े क्लीनिक बड़े पैमाने पर चल रहे हैं जो आए दिन जनपद में कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं फिर भी स्वास्थ्य विभाग मौन बैठा है वहीं पर जीता जागता सबूत 2 दिन पूर्व में जयसवाल प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत भी हो चुकी है प्रसूता की मौत के बाद घर के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तब जाकर स्वास्थ्य विभाग के कान में जूं रेंगी और मजबूरी में आकर प्राइवेट क्लीनिक को बंद करना पड़ा इसी प्रकार से क्षेत्र में कई चौराहे हैं जहां पर हजारों की संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल क्लीनिक संचालित हैं जिन पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा की स्वास्थ्य टीम मेहरबान नजर आ रही है जैसे कि गंगा पुरवा चौराहा राजपुर चौराहा थानगांव चौराहा हलीम नगर चौराहा सेवता चौराहा बिठौली चौराहा किशोर गंज चौराहा कुसमौरा चौराहा खोरा खुरुलिया चौराहा एवं मियां पुरवा चौराहा जैसे कई अन्य चौराहों पर फर्जी हॉस्पिटल संचालन करता हूं ने अपना मकड़जाल बना रखा है पर इन पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई क्या स्वास्थ्य टीम और किसी के मौत की राह देख रहा है आखिरकार क्यों स्वास्थ्य विभाग है प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालन करताओ पर मेहरबान