जनपदीय कला उत्सव में प्रतिभाग से सीखने को मिला शिक्षा का नया आयाम -बोलीं अंजली तोमर

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, समाज जागरण

बलिया : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाईनार बलिया पर कला उत्सव 2023 के अवसर पर सृजनोत्सव कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के सभी शिक्षा क्षेत्रों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज से अंजली तोमर प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, जुलेखा खातून प्राथमिक विद्यालय बैरिया, पिंकी यादव प्राथमिक विद्यालय पांडेयपुर, अरविंद सिंह कंपोजिट विद्यालय बसन्तपुर ने प्रतिभाग किया।
इस तीन दिवसीय प्रर्दशनी में सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन किया और विभिन्न प्रकार की चित्रकारी पेंटिंग के साथ साथ वालपेन्टिंग का निर्माण किया गया। इस प्रदर्शनी में सभी कलाकृतियां एक से बढ़कर एक थी उसी में अंजली तोमर की पेंटिंग और वालपेन्टिंग को भी सभी लोगों ने सराहा। प्रदर्शनी में प्रतिभाग लेकर लौटी अंजली तोमर ने बताया कि मैने कला की प्रदर्शनी में पहली बार प्रतिभाग किया और बहुत कुछ सीखा इसमें जो सबसे अच्छा नवाचार सीखने को मिला कि कला माध्यम से रोचक शिक्षा प्रदान की जा सकती है और मैं भी अपने बच्चों को कला के माध्यम से भी शिक्षा देने का प्रयास करूंगी।