डी ए वी विद्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक तिवारी (पाकुड़)

पाकुड़, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का पालन किया गया। सी बी एस ई, दिल्ली के आदेशानुसार पाकुड़ जिले में चयनित एक मात्र विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में रविवार को इस दिवस का पालन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, समाज सेवी मंजीत लाल, मो वाजिद अली आशिफ (टार्जन), प्रतिमा पांडे, जिला अध्यक्ष, मानवाधिकार आयोग,एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। प्राचार्य आशिस कुमार मंडल एवं आगंतुक अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय के बच्चों द्वारा विभाजन में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ट बच्चों द्वारा विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में विभाजन से संबंधित वृत्तचित्र एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अयोजन में छात्र छात्राओं ने विभाजन का दर्द उपस्थित अतिथियों को बताया। बच्चों को संबोधित करते हुए वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया की इस समय भारत देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है किंतु आज एक पीढ़ी ऐसा भी है जिसने विभाजन की विभीषिका को झेला है। प्रत्येक सजग राष्ट्र अपने इतिहास से शिक्षा लेकर पुरानी भूलों को फिर से न दोहराने का प्रबंध करता है।
अपने लघु संबोधन में प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने बताया की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन हमे भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने की न केवल याद दिलाएगा बल्कि इससे एकता एवं सामाजिक सद्भावना मजबूत होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।