समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। ठंड हवाओं के थपेड़ों और दिन भर बादलों से ढका आसमान जहां जन जीवन ठिठुर सा गया वहीँ सूर्य के न निकलने से दूनी गलन से पशु पक्षी तक बेहाल रहे। वहीं पीएचसी हरहुआ पर ओपीडी से लगायत प्रसव कक्ष व चिकित्सक स्टाफ तक बेहाल रहे।एक अदद अलाव व रूम हीटर के सहारे कार्य करते दिखे।
प्रभारी डॉ0 सन्तोष कुमार ने अवगत कराया कि प्रसव कक्ष से वार्ड तक रूम हीटर व प्रांगण में अलाव से लोगों को राहत मिली। वहीं ओपीडी में कुल 166 नए व 40 पुराने मरीज देखे गए। एआरवी कुल 36 लगे जिसमे से 12 नए केश आये।हर तरह की जाँच कुल 81 की हुई।अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी,बुखार ,स्कीन व कुत्ते ,बिल्ली,बन्दर काटने से पीड़ित आये। वहीं दो सामान्य प्रसव स्टाफ नर्स अंजना सिंह व रोजमेरी बोथा द्वारा कराई गई। जच्चा-बच्चा को ठंड से राहत के लिए रूम हीटर लगाए गए हैं। वहीं अटेंडेंट के लिए बाहर अलाव जलवाए गए हैं। जिससे मरीजों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों को ठंड से बड़ी राहत मिली है।