गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ गुरुवार की अहले सुबह राजधानी पटना में गोलीबारी की घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सुबे के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच के सामने सुबह करीब 5 बजे बुलेट सवार अपराधियों ने एक दवा दुकान पर दो राऊंड फायरिंग कर फरार हो गया। गोलीबारी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटनास्थल से पुलिस ने दो गोली का खोखा बरामद किया है। पुलिस घटना को लेकर गंभीरतापूर्वक जांच पड़ताल कर रही है वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान कर जल्द हो सके। घटना पीरबहोर थाना से कुछ दूरी पर घटित हुई है जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी मुताबिक जेल से छूट कर आया अपराधी पहले भी रंगदारी मांगने को लेकर दवा दुकानदार को धमकी दी थी, जिसके बाद गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया है। पीरबहोर पुलिस ने बताया कि भोजपुर फार्मा पर गोलीबारी की गई है। दुकानदार शिवम कुमार के अनुसार पहले स्कॉपियो से तीन से चार लोग आए थे, जहां दुकानदार के साथ हाथापाई की गई लेकिन स्थानीय लोगों के आने पर सभी लोग भाग गए फिर बाइक से आकर दुकान पर गोलीबारी की गई। पुलिस छापेमारी कर रही है, घटना में शामिल लोगों में एक युवक की शिनाख्त कर ली गई है, जिसका नाम आयुष है और लोगों की भी पहचान कर जल्द उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।