पटना पुलिस ने पालीगंज से किया अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधीयों को गिरफ्तार

एक देशी कट्टा, चार कारतूस तथा घर की दीवार तोड़ने का औजार बरामद

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पालीगंज थाना अंतर्गत भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास से पुलिस ने सोमवार की शाम वाहन जांच के दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, घर की दीवार तोड़ने के औजार तथा डेढ़ लीटर देशी शराब बरामद हुई है। जिसकी जानकारी मंगलवार को पालीगंज एसडीपीओ प्रितम कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए पालीगंज डीएसपी प्रितम कुमार ने बताया कि अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय तथा पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया इंग्लिश गांव के पास सोमवार की शाम वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसके दौरान एक ऑटो को रोककर तलाशी लिया गया तो उसमें बैठे दो लोगो के पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, घर की दीवार तोड़ने की समान तथा डेढ़ लीटर देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर थाने लाई है। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान उतर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद अंतर्गत निगोही थाना अंतर्गत बलरामपुर गांव निवासी तिलक राम के पुत्र बलदेव उर्फ वरिपाल तथा ईशापुर गांव निवासी मोती सिंह के पुत्र पप्पू सिंह के रूप में हुआ है। वही एसडीपीओ प्रितम कुमार ने बताया कि पूछताछ से यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों दिन में कबाड़ी के भेष में गांव गांव घूमकर प्लास्टिक बोतल चुनने के बहाने घरों को रेकी करता है और रात को गृहभेदन कर चोरी की घटना को अंजाम देता है। इसी उद्देश्य से अपने पास गोली हथियार भी रखता है। अभी दोनो की आपराधिक इतिहास पता कि जा रही है। फिलहाल दोनो अपराधियो को जेल भेजा जा रहा है।
ज्ञात हो कि यह पटना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है। ऐसे संदिग्धों की गहन जांच से अपराध में कमी आएगी। साथ ही इलाके के ग्रामीण अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे। जबकि अपराधियो के मन मे भी पुलिस का खौफ उतपन्न होगी।

Leave a Reply