पत्रकार के पैतृक जमीन पे अवैध तरीके से हो रहा है भवन निर्माण कार्य,कई समस्त अधिकारीयो को आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रहा है कार्यवाही*

*
संवाददाता गजेन्द्र कुमार जिला पलामू झारखण्ड

पिड़ित पक्ष को न्याय दिलाना तथा पिड़ित पक्ष को अधिकार सुरक्षा प्रदान करना राज्य सरकार की जवाबदही है जिसका प्रतिनिधत्व पलामू के सतवरबा प्रखण्ड जिला अनुमंडल एवम् अंचल स्तर पर संबंधित अधिकारी करते हैं किन्तु इनके द्वारा गलत लोगो जारी संरक्षण के कारण पत्रकार एवम् इनके परिवार की हत्या की प्रवल संभावना बढ़ चुका है सबसे आश्चर्य की बात यह है क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा संरक्षित दमंग लोग एक पत्रकार के जमीन पर सरकारी राशि से भवन का निर्माण कार्य लोहारा पोखरी के बड़का बाल में कराया जा रहा हैं और तमामाम अधिकारी शिकायत के बाबजूद भी दमंगो के सामने नतमस्तक है जिससे गांव में दमंग लोगो का मनोबल बढ़ता जा रहा है जो कभी भी हिंसक झड़प का रूप धारण कर सकता हैं बताते चलें कि पत्रकार गजेंद्र कुमार ने कई अधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है लेकिन लगभग चार दिन बीतने के बाद भी किसी भी अधिकारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है लगातार पैतृक जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन व अधिकारी मौन वा चुप्पी साध रखी है सोशल मीडिया के माध्यम से सभी अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया गया है लेकिन अंचलाधिकारी के द्वारा लापारवाही बरती जारी है लगातार झारखंड के पलामू शहर में सुशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर आवेदन देने के बाद भी कार्यवाही में कोताही क्यों? तत्काल गजेन्द्र कुमार ने प्रिन्ट मीडिया, सोशल मीडिया तथा विभिन्न चैनल के माध्यम से पलामू जिले के वरीय प्रसासनिक एवम् पुलिस अधिकारीयो को ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है की पत्रकार की जमीन पर गैर कानूनी तरीको से जारी भवन निर्माण कार्यों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए पिड़ित पत्रकार को विधि संबद्ध न्याय एवम् सुरक्षा प्रदान की जाए।