पत्रकारों पे हो रहे हमले का निंदा करते हुए रंजन पासवान साधा सरकार पे निशाना कहां–सुशासन सरकार कहा सोया है*

*

गया से( गजेंद्र कुमार )लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव रंजन पासवान आज प्रेस दिवस के शुभ अवसर पे पत्रकारों पर हो रहे हमले को निंदा करते हुए कहा की बेगूसराय में पत्रकार सुभाष कुमार, को अपराधियों द्वारा हत्या करने और पत्रकार वेद प्रकाश, पर तेज़ प्रताप यादव के द्वारा ज़लील करने और गया के दो पत्रकारों रमेश कुमार और गजेंद्र कुमार के साथ बोधगया में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी एवं डीलरों के द्वारा किए गए जानलेवा हमले का कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जब पत्रकार कोई समस्या को उजागर नही करता है तो उसे गोदी मीडिया कहते है लेकिन जो पत्रकार अपने जान की परवाह ना करते हुए काले कारनामों का उजागर करतें हैं तो उसे जान से मारने का प्रयास किया जाता है। क्या यहीं है लोकतंत्र? इसलिए लोजपा रामविलास का एक ही मांग है कि जल्द से जल्द इन अपराध में शामिल अपराधियों पर त्वरित कारवाई करते हुए ईमानदार पत्रकारों को न्याय दिलाने का कष्ट किया जाए।