दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

अमित कुमार दैनिक समाज जागरण संवाददाता नोखा रोहतास

स्थानीय नोखा थाना परिसर में अंचलाधिकारी मकसूदन चौरसिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल गुप्ता एवं थानाध्यक्ष दिनेश मल्कार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी पदाधिकारीयों ने बताया कि पूजा के दौरान सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, पूजा कमिटी को लाइसेंस के लिए फोटो व आधार कार्ड जरूरी है,और निर्धारित रूटों पर ही ससमय जुलूस का आयोजन शांतिपूर्ण व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने पर विशेष रूप से ध्यान रखना होगा। थानाध्यक्ष दिनेश मल्कार ने बताया कि पुलिस प्रशासन का सहयोग भरपूर रहेगा। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों को चिन्हित कर पूजा कमिटी इसकी तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को दे वैसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पूजा कमिटी के अध्यक्ष,सचिव,सदस्य, जनप्रतिनिधि,समाजिक कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply