नबीनगर थाना परिसर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 27 अक्तूबर 2024 रविवार को नबीनगर थाना परिसर में दीपावली और छठ पूजा को लेकर सभी पूजा समिति के अध्यक्ष/सदस्य एवं डीजे संचालकों के साथ शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभार में रहे एस आई राजू कुमार ने कहा कि दीपावली एवं छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आयोजकों को प्रशासन से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि धनतेरस,लक्ष्मी पूजा और छठ पूजा में भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती रहेगी।किसी भी हालत मे हुड़दंगी फैलाने और गड़बड़ी करने की छूट नहीं मिलेगी।उन्होंने डीजे संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हालत मे डीजे की बुकिंग नहीं करे अन्यथा डीजे को जप्त कर कानूनी कारवाई की जाएगी।हर हाल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा छठ पूजा के अवसर पर घाटों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से किया जाएगा।वही बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी अपने अपने सुझाव रखे।प्रभार में रहे थानाध्यक्ष द्वारा शांति समिति और जन प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया गया कि सभी बिंदुओं पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी और पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जाएगी।बैठक समाप्ति के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में छठ पूजा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा छठ पूजा के अवसर पर की जा रही तैयारी की जायजा लिया और छठ घाट का निरीक्षण किया। मौके पर अंचलाधिकारी निकहत परवीन, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती, एस आई संजय कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन सिंह जिला पार्षद हरि राम, जदयू नेता सूर्यवंश सिंह, भाजपा नेता उदय प्रताप सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष संतन सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार, कामता प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सिंह, सुरेश सोनी, रामजीत शर्मा, कुमार अवधेश सिंह, गुलाम मोहम्मद उर्फ मुन्ना ,लल्लू सोनी,सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे