पेंशनर्स ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, नए सदस्य जुड़े, और आगामी कार्यक्रमों पर की गई चर्चा
फारबिसगंज ।
सोमवार को बिहार राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की नववर्ष की पहली बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की, और मंच संचालन का कार्य उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू एवं उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में पेंशनर्स ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और संगठन के आगामी कार्यक्रमों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
साहित्यकार कमलेश्वर को श्रद्धांजलि
बैठक की शुरुआत साहित्यकार कमलेश्वर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके की गई। पं. रामदेनी तिवारी “द्विजनेनी क्लब” के संस्थापक सचिव और पेंशनर समाज के सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने कमलेश्वर की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कमलेश्वर का जन्म 6 जनवरी 1932 को मैनपुरी (उत्तर प्रदेश) में हुआ था और वे साहित्य जगत के एक प्रतिष्ठित नाम थे। उन्होंने साहित्य अकादमी और पद्मभूषण जैसे उच्चतम पुरस्कार प्राप्त किए। उनकी रचनाएं साहित्यिक धारा को दिशा देने वाली रही हैं, और उनका निधन 27 जनवरी 2007 को हुआ था।
पेंशनर दिवस की समीक्षा
बैठक में पिछले महीने मनाए गए पेंशनर दिवस की समीक्षा भी की गई। इस दौरान कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया गया और भविष्य में इसे और अधिक प्रभावी बनाने के लिए नए सुझाव सामने आए। सचिव मधुसूदन मंडल ने संगठन की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने अनुमोदित किया।
कार्यकारिणी में नए सदस्य का स्वागत
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी से सेवानिवृत और राजद के वरिष्ठ सदस्य विमल कुमार मंडल को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। उन्हें फूल माला से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, पेंशनर समाज के सदस्यता अभियान को और अधिक गति देने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस समाज से जुड़ सकें।
नए सदस्य पेंशनर समाज से जुड़े
बैठक में कई नए सदस्य पेंशनर समाज से जुड़े। इनमें मध्य विद्यालय करवल्ला धत्ता से सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार देव, प्रधानाध्यापिका से सेवानिवृत मीरा सिंह, और शिक्षिका विभा कुमारी शामिल हैं। सभी ने पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की और समाज की गतिविधियों में भागीदारी की इच्छा जताई।
नववर्ष की शुभकामनाएं और मिठाई वितरण
बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया और आयोजन को उत्साहपूर्ण तरीके से मनाया।
गणतंत्र दिवस की धूमधाम से तैयारियां
बैठक में आगामी गणतंत्र दिवस के आयोजन पर भी चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जाएगा और समाज के सदस्यों के बीच इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक का समापन
बैठक के अंत में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और संगठन की गतिविधियों को सक्रिय रखने की अपील की। उन्होंने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। बैठक में उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू, उपसभापति सच्चिदानन्द मेहता, सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, हरिनारायण रजक, सूर्यकांत ठाकुर, गौरीशंकर प्रसाद, रायमंड सोरेन, अशोक कुमार रामदास, बातेशनाथ झा, जगन्नाथ मंडल, शोभाचंद साह, विनोद कुमार तिवारी, जीवुत नारायण कुंवर, देवेंद्र झा, कुमारी मीना, पृथ्वीचंद दास, रामप्रकाश यादव, जयराम शर्मा सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थे।