समाज जागरण रंजीत तिवारी
(वाराणसी)
बड़ागांव मुख्यालय में सोलर रूफटॉप लगाने को लेकर कार्यशाला का आज आयोजन हुआ। खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान व कार्यशाला में मौजूद बी डी ओ से साेलर रूफटॉप लगाने की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया। कहा कि ऐसा करके ही हम शहर को सोलर सिटी के रूप में विकसित कर सकते हैं। कहा कि हर सरकारी भवनों पर इसकी अनिवार्यता की जाए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है जो हम सभी को मिलकर पूरा करना है जिससे बिजली उत्पादन के अनुरूप ही लोग बिजली का उपयोग कर सकें। सोलर पावर प्लांट के लिए लोगों को जागरूक करने का कार्य हम सभी जनप्रतिनिधियों का है जिसके लिए हम सभी को एक जुट होकर हर-घर सोलर प्लांट की स्थापना करवाना है। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान और ब्लॉक के कर्मचारी उपस्थित रहे।