वार्ड क्र.7 के लोगों ने कलेक्टर व अध्यक्ष से की अपील

अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराकर करें सड़क निर्माण
अनूपपुर (ब्यूरो) जन मानस से किए वादे के अनुरूप जैतहरी नगर परिषद अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता बिना किसी राजनीतिक द्वेष के नगर परिषद के सभी वार्डो का जनहित में विकास करने की सोच लेकर विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर अमली जामा पहनाने का कार्य कर रहे हैं।
लेकिन कुछ विंध्य असंतोषी लोग विकास कार्यों पर घटिया एवं स्तरहीन हरकत कर विकास कार्यों में रोड़ा बन रहे हैं।जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 7 के अनेक लोगों ने कलेक्टर अनूपपुर एवं नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष को ज्ञापन सौपा है एवं जनहित में नगरहित में वार्ड क्रमांक 7 में तत्काल सीसी रोड निर्माण की मांग की है।
नगर परिषद जैतहरी के अनेकों लोगों ने अपने पत्र में लेख करते हुए कलेक्टर एवं नगर परिषद अध्यक्ष से मांग की है कि जैतहरी नगर के मुख्य मार्ग वार्ड क्र. 07 मे स्थित पुराने स्टेट बैंक चौराहा से रामू सेठ के मकान तक बंदोबस्ती मार्ग खसरा नं. 676 अतिक्रमण मुक्त कर सड़क का निर्माण कराया जाए।
पत्र में कहा गया है कि नगर परिषद जैतहरी के मुख्य मार्ग वार्ड क्र. 07 पुराना स्टेट बैंक चौराहा से रामू सेठ के घर तक सर्वे बंदोबस्त में खसरा क्र. 676 में मार्ग चिन्हांकित है तथा मार्ग के बाद निजी भूमि स्थित है। जैतहरी के एक परिवार ने बंदोबस्त के सार्वजनिक मार्ग को अतिक्रमण करते हुए परछी बनाकर टीन शेड डाल दिया है।चूंकि खसरा क्र. 677 अतिक्रमण कारियों की निजी भूमि है जो कि रिक्त है।उसी रिक्त भूमि से जनता का आवागमन होता है।जन सामान्य को यह ज्ञात नहीं है कि सर्वे बंदोबस्त के मार्ग को अतिक्रमण कर लिया गया है तथा निजी भूमि को रिक्त रखकर स्वेच्छाचारिता अनुसार आवागमन को संचालित करते हैं।जिसके कारण नगर एवं क्षेत्र की जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इसी उद्देश्य से नगर परिषद जैतहरी ने पुराने स्टेट बैंक से रामू सेठ के घर तक सीमेंट कांक्रीट मार्ग बनाने का निर्णय लेकर निविदा उपरांत कार्यादेश जारी किया है।जिसका भूमि पूजन भी 07 जनवरी 2025 को जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया है।किन्तु नगर के एक परिवार एवं उनके परिजनों द्वारा सड़क निर्माण मे बाधा उत्पन्न करते हुए अनेक तरह के स्तरहीन हरकत करने मे लगे हैं।
यह अत्यंत विडंबना है कि म.प्र.शासन की सार्वजनिक सड़क को अतिक्रमण कर के पेयजल योजना की पाईपलाइन एवं आवागमन को पूर्णतःअवरूद्ध कर दिया है।
नगर परिषद जैतहरी के नागरिकों ने कलेक्टर एवं नगर परिषद अध्यक्ष से आग्रह किया है कि जैतहरी वार्ड क्र. 07 स्थित पुराने स्टेट बैंक से रामू सेठ के घर तक लंबाई लगभग 50.00 मीटर सर्वे बंदोबस्त मार्ग को समय सीमा मे अतिक्रमण मुक्त कराकर नगर परिषद द्वारा स्वीकृत सी.सी. रोड निर्माण करवाए जाने का मार्ग प्रशस्त करें।

Leave a Reply