पिंकी पनिका को मिल रहा विभिन्न योजनाओं का लाभ

खुशियों की दास्तॉ


विजय तिवारी
शहडोल 8 जनवरी 2025- शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम रूंगटा निवासी श्रीमती पिंकी पनिका को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जो उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद कर रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर श्रीमती पिंकी पनिका ने न केवल अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है, बल्कि ग्राम स्तर पर भी सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्रीमती पिंकी पनिका का कहना है कि मुझे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, उचित मूल्य दुकान से निःशुल्क खाद्यान्न तथा लाड़ली बहना योजना के तहत प्रतिमाह 1250 रूपये की राशि प्रदान की जाती है इसके लिए मै प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हूं।

Leave a Reply