महापौर के पत्र के बाद भरने लगे गड्ढे, रिपेयर होने लगे नाले

आगरा। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नालों की रिपेयरिंग होना और सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही मैनहोल के ढक्कन इत्यादि लगाने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है। महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नाला सफाई के निरीक्षण के दौरान पाया कि शहर के विभिन्न भागों में नाले क्षतिग्रस्त हैं और सड़कों में गड्ढे हैं। इसके बाद महापौर ने नगरायुक्त और जलकल के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर खुले मैनहोल को ढकवाने, सड़कों के गड्ढों को भरवाने और नालों की रिपेयरिंग कराने के निर्देश दिए थे, जिससे कि बारिश के दौरान शहरवासियों को परेशानी का सामना न करने पड़े और कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। महापौर के पत्र के बाद अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गए और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब शहर के विभव नगर, राजपुर चुंगी, ताजगंज, शाहगंज, साकेत कॉलोनी, करकुंज आवास विकास क्षेत्रों में मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अभी शहर के विभिन्न भागों में मरम्मत का कार्य चिन्हित करके पूर्ण किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कोई दुर्घटना होती है तो जिम्मेदार होंगे संबंधित अधिकारी-कर्मचारी

महापौर ने नगरायुक्त और महाप्रबंधक जलकल को लिखे पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तेज बरसात के कारण नालों के आस पास एवं मार्गों पर सीवर के मैनहोल जहां-जहां क्षतिग्रस्त हैं उन्हें चिन्हित कर तुरंत ठीक कराएं। यदि तेज वर्षा के दौरान कहीं पर भी खुले मैनहोल के कारण कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी व्यक्तिगत तौर पर जिम्मेदार होंगे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट