पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज में पाचू महतो वार्षिक खेलकूद समारोह 2024 का शानदार आयोजन


मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । बरकट्ठा प्रखंड के कपका स्थित सीबीएसई  पैटर्न पर आधारित विद्यालय पीएम इंटरनेशनल स्कूल एंड कॉलेज कपका के प्रांगण में पाचू महतो वार्षिक खेलकूद समारोह 2024 का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य श्रीमती कुमकुम देवी जी, विशिष्ट अतिथि बगोदर जिला परिषद सदस्य श्रीमती रीता देवी ,संस्था के निदेशक श्री सत्येंद्र प्रसाद, प्रबंधक निदेशक वीरेंद्र प्रसाद, प्राचार्य दिनेश कुमार भारती ने मशाल जलाकर एवं फीता काटकर आयोजन का प्रारंभ किया। उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बैंड टीम ने शानदार प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से थ्रोबॉल, स्लो साइकिल रेस, जी के कंपटीशन , चेयर रेस, रस्सा खींच प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, मेंढक रेस , बैलून ग्लास कंपटीशन ,जलेबी रेस ,बोरा रेस एवं  अन्य खेल का आयोजन किया गया। बैलून चेयर रेस में प्रथम चंदन पंडित ,द्वितीय रोशन कुमार, तृतीय स्थान पीयूष कुमार, जलेबी रेस  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्यन कुमार ,द्वितीय स्थान राजकुमार ,तृतीय स्थान चांदनी कुमारी । बोरा रेस का प्रथम स्थान मोहित कुमार ,द्वितीय स्थान अमर कुमार ,तृतीय स्थान नीतीश कुमार ।मेंढक रेस में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार, द्वितीय अतुल कुमार ,तृतीय स्थान सत्यम कुमार का रहा। जीके कंपटीशन में प्रथम स्थान सिद्धांत कुमार ,द्वितीय स्थान आकाश कुमार ,तृतीय स्थान अरुण कुमार । स्लो साइकिल रेस का प्रथम स्थान आनंद कुमार ,द्वितीय स्थान रोबिन कुमार ,तृतीय स्थान शिवम कुमार ।500 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ज्योति कुमारी ,द्वितीय स्थान अनुराधा कुमारी, तृतीय स्थान रंजना कुमारी ।1000 मी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सचिन मंडल ,द्वितीय स्थान प्रिंस कुमार , तृतीय स्थान रोनित कुमार । रस्सा खींच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अरुण कुमार ग्रुप। थ्रो बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता कुमारी ,द्वितीय स्थान रिया कुमारी, तृतीय स्थान अंशु कुमारी का रहा। सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथियों ने सम्मानित किया। संस्था के निदेशक सत्येंद्र प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा की विद्यालय निर्माण से ही खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रहा है विद्यालय के कई बच्चों ने जीके कंपटीशन में राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन किया है ।विद्यालय का लक्ष्य है की खेल के क्षेत्र में बरकट्ठा के प्रतिभावन सैकड़ो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्र स्तरीय गेम के लिए तैयार किया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार यादव एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए।