पुलिस चौकी सालेटेकरी व सीआरपीएफ के जवानों ने निकाली तिरंगा रैली



समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट। आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा झंडा फहराने के लिए सालेटेकरी पुलिस चौकी प्रभारी पंकज मुदगल के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर लोगो को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के महत्व को भी बताया गया।13 अगस्त से 16 अगस्त तक हर घर झंडा फहराने का संकल्प सभी ने लिया। इस रैली में आम नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों का भी भरपूर सहयोग मिला तथा जवानों व नागरिकों द्वारा राष्ट्रभक्ति के नारों की गूंजें दूर-दूर तक सुनाई दीं।सालेटेकरी चौक से होते हुए मुख्य मार्ग से मजगांव,बहेराभाटा और कचनारी होते हुए रैली पुलिस चौकी आकर समाप्त हुई।
इस रैली में सीआरपीएफ की बटालियन ने भी सहयोग किया।

*बिरसा थाना प्रभारी के नेतृत्व में निकाली गई रैली*

हर घर तिरंगा अभियान के तहत बिरसा पुलिस थाना प्रभारी भारत नोटिया एवं समस्‍त स्‍टाफ व कन्या स्‍कूल एवं माडल स्कूल बिरसा के संयुक्त रूप से भव्य रैली निकाली गई ।इसी कडी में कन्या स्‍कूल बिरसा की छात्राओं ने तीन रंगों की राखी बनाकर लोगो को अभियान से जुडने का आव्हान किया।