समाज जागरण वाराणसी मंडल ब्यूरो
वाराणसी। ठंड से लोगों को राहत देने के लिए पुलिस ने रविवार को जरूरमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। एसीपी दशाश्मेध अवधेश कुमार पाण्डेय के द्वारा लोगों को कम्बल प्रदान दिये गये। इस दौरान थाना प्रभारी लक्सा मनोज कोरी भी मौजूद रहे। एसीपी ने बताया कि कुल 47 कम्बल बांटे गये। यह कम्बल् रोहनिया के बंदेपुर के रहने वाले किसान सोमारू व उनके बेटे शिवम के द्वारा प्रदान किये गये थे।