सोन दियारा में पुलिस छापेमारी 30 लीटर महुआ शराब बरामद 1000 लीटर जवा महुआ किया विनष्ट

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार ) 16 दिसंबर 2024 नबीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना क्षेत्र के नाउर गांव के समीप सोन नदी दियारा क्षेत्र में व्यापक रूप से छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान 30 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया ।वही 1000 लीटर महुआ जावा विनष्ट किया गया।वही पुलिस को आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।थानाध्यक्ष नबीनगर द्वारा बताया गया कि शराब को जप्त कर थाना लाया गया है और मामले मे अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कारवाई आगे भी जारी रहेगी।इस कारवाई मे एस आई राजू कुमार, पीटीसी रूप कमल सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे।