पुलिस की बड़ी कारवाई 5 हजार लीटर जावा महुआ किया नष्ट 150 लीटर महुआ शराब बरामद

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 29 दिसंबर 2024 नए साल को देखते हुए अवैध शराब निर्माण और विक्री के विरुद्ध नबीनगर थाना पुलिस को सोन दियारा क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है। पी एस आई सुधीर कुमार एवं सशस्त्र बल के नेतृत्व में नबीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोन दियारा क्षेत्र में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जिसमे शराब निर्माण के लिए छुपाकर रखे 5 हजार लीटर जावा महुआ और 5 क्विंटल गुड़ को बरामद किया।वही घटनास्थल पर ही गुड़ और जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया साथ ही पुलिस को 150 लीटर चुलाई महुआ शराब हाथ लगा है।वहीं छापेमारी के दौरान एक भी शराब तस्कर पुलिस को हाथ नहीं आए। मामले मे थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि सोन दियारा क्षेत्र में पुलिस कारवाई के दौरान शराब निर्माण के काम आने वाले जावा महुआ और गुड़ को को बड़ी मात्रा में घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया है और शराब को जप्त कर थाना लाया गया है एवं अज्ञात के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि हर हालत में शराब तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा और थाना क्षेत्र में अवैध शराब के निर्माण बिक्री और शराबियों को बख्शा नहीं जायेगा।

Leave a Reply