पुलिस ने ग्राम प्रधान को भेजा जेल

▪️कई माह से कर रहा था गोवंशों की तस्करी, चार आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल

समाज जागरण
अयोध्या।
जनपद अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र में गोवंश तस्करी में संलिप्त मलेथू खुर्द के ग्राम प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि इनायत नगर पुलिस ने बीते 25 जून को चार संदिग्ध लोगों को पाराताजपुर गांव से महंगूपुर चमैला जाने वाले खड़ंजे पर बाग के किनारे से पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया था। जिसमें दिलशाद उर्फ कल्लू जगलर निवासी सुल्तानपुर, मुसीक उर्फ चुन्ना पुत्र शहरेयार निवासी सुल्तानपुर, रोहित चौहान पुत्र राम भवन चौहान निवासी मलेथू खुर्द अयोध्या, रोहित कुमार पुत्र लोगई निवासी मलेथू खुर्द थाना इनायत नगर शामिल थे। पूछताछ में चारों लोगों ने आवारा गोवंशों को पकड़ कर ट्रक से लोड कर बाहर भेजने की बात बताई।
पकड़े गए लोगों ने ग्राम प्रधान मलेथू खुर्द सुरजीत कोरी के संरक्षण में तथा उनके तस्करी में शामिल होने की बात भी बताई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपियों की पकड़ धड़ में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला ने बताया कि पशु तस्करी में संलिप्त आरोपी ग्राम प्रधान को पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।