वन विभाग के 4 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती को पुलिस प्रशासन ने किया नष्ट

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड) 18 दिसंबर 2024:नौडीहा बाजार पुलिस प्रशासन लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में डागरा पंचायत के रतनाग सिरहा में वन भूमि में लगभग चार एकड़ में लगे अफीम पोस्ता के पौधे को विनष्ट किया गया यह कारवाई कुहकुह कला पिकेट के साथ संयुक्त अभियान के दौरान किया गया। इस संबंध में नौडीहा बाजार थाना सनहा संख्या 10/24 दर्ज कराया गया था।