अकोदिया ।। ग्राम मदाना विद्युत मंडल विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान वहां जाकर लग जाता है जहां कनेक्शन धारी ज्यादा हो वसूली अधिक हो ऐसा ही नजारा ग्राम मदाना गांव में देखने को मिला जो की गोलाना डीसी के अधिन आता है हाल ही में देखा जाए तो 6000 से अधिक की आबादी वाले ग्राम मदाना गांव मे तीन कर्मचारी है जहा सुबह से लेकर रात्रि तक पूरी तरह से विद्युत व्यवस्था देखते रहते हैं विभाग के आला अधिकारी मनचाहे जब परमिट के नाम पर बिजली की कटौती कर देते हैं जिसके चलते ग्रामीण जन इन तीन कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकालते हैं जबकि हाल ही में देखा जाए तो एक लाइनमैन पदस्थ होना चाहिए लेकिन विभाग द्वारा जहां सुविधा भी नहीं दी गई विद्युत विभाग द्वारा श्री शिव भिलाला श्रवण कुमार नरेंद्र राठौर आदि तीन विभाग के कर्मचारी हैं जो मदाना की विद्युत व्यवस्थाओं में सुबह से शाम तक व्यस्त रहते हैं जबकि ग्राम मदाना गांव के अनेक ग्रामीण जनों का मानना है कि यह तीनों कर्मचारियों जिजान से अपने विभाग की मनसा अनुसार कार्य करते हैं सही समय पर समय-समय पर बिजली मेंटेनेंस बिजली बिल एकत्रित करना जैसे अनेक कार्य में यहां अधिकारी कर्मचारी रुचि लेते हैं ग्राम मदाना गांव के श्री आनंद सिंह मेवाडा हेमंत मेवाड़ा सहित अनेक ग्रामीण जनों ने विद्युत मंडल विभाग के आला अधिकारियों से इन तीनों कर्मचारियों को विभाग की ओर से सम्मानित करने की मांग की है