समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी
दिनांक 20 दिसंबर शुक्रवार को 33 / 11 केवी विद्युत् उपकेंद्र क्राइस्ट नगर से निर्गत 11केवी औरा फीडर पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत पुराना जर्जर तार बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके कारण संम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से सायं 17:00 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी | उक्त कार्य से बेहतर बोल्टेज मिलेगी व कटौती की समस्या से निजात मिलेगी।उपभोक्ताओं की समस्या के लिए खेद है।
उक्त आशय की जानकारी उपखण्ड अधिकारी क्राइस्ट नगर (आयर) श्रीपति तिवारी ने दी है।