प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर लगाया जोंधरा में चिकित्सा कैम्प , फीता काट मस्तूरी विधायक ने किया शुभारंभ



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिन को भाजपा ने सेवा एवं समर्पण अभियान के रूप में मना रही है इसी तारतम्य में मस्तुरी विधानसभा के ग्राम जोंधरा में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
मस्तूरी विधानसभा में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्म दिन पर भाजपा ने सेवा एवं समर्पण अभियान अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में शहर के वरिष्ट चिकित्सको ने परीक्षण कर उपचार किया। मस्तूरी के जोंधरा में तक्षशिला कॉम्प्लेक्स में चिकित्सा कैम्प का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर भाजपा ने सेवा समर्पण अभियान चलाया है जिसमें चिकित्सक मरीजों का परीक्षण कर इलाज करेंगे। गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित चलाये गये अभियान से राहत मिलेगी। इस अवसर पर डा.कृष्णामूर्ति बांधी समेत डॉ. विनोद तिवारी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजना तिवारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अविजित रायजादा (जनरल मेडिसिन), डॉ. ललित मखीजा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. नेहा शुक्ला (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. मार्टिना जॉन (फिजियोथैरेपिस्ट), डॉ. मारुति (पैथोलॉजिस्ट), डॉ. राघवेन्द्र सिंह (झार सूत्र रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं दी स्वास्थ्य परीक्षण कैंप में प्रमुख रूप से विधायक डॉ कृष्णमुर्ति बांधी , विधायक प्रतिनिधि बीपी सिंह,
पोषण आभियान की सह संयोजिका रेखा गर्ग ,विधायक प्रतिनिधि मस्तूरी संतोष मिश्रा लोहर्सी मंडल अध्यक्ष हरनारायण तिवारी,अ.जा. मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सूर्या, युवा मोर्चा मल्हार मंडल के महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव, पूरन सिंह, महादेव खूंटे, चंद्र प्रकाश दिनकर, रूपचंद टंडन, घनश्याम भार्गव, समस्त ग्रामवासी एवं स्कूली छात्रों की उपस्थिति रही ।