प्रेमचंद जयंती समारोह विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन के साथ होगा सम्पन्न


आजादी के 75 वें वर्ष पर अन्तर्राष्ट्रीय कथा शिल्पी मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोहपूर्वक 31 जुलाई,2022 (रविवार) को 11 बजे दिन से नवादा स्थित आर ० एम० डब्लू ० काॅलेज के ठीक सामने मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर के सभागार में विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन के रूप में प्रगतिशील लेखक संघ, नवादा के सर्वमान्य फैसले के आलोक में मनाया जाएगा। विचार गोष्ठी का विषय है “प्रेमचंद और वर्तमान परिदृश्य”।
प्रलेस, नवादा के अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद सिंह की सदारत में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सचिव अशोक समदर्शी ने कहा कि कथाकार प्रेमचंद के पात्रों का सांस्कृतिक मूल्यांकन मौजूदा समय की अद्यतन अनिवार्यता में शुमार है, जिसकी पुष्टि साहित्य की विभिन्न विधाओं से की जानी चाहिए।
इन्होंने यह भी कहा कि वक्ता एवं कवि के रूप में साहित्य की महत्वपूर्ण हस्तियों में प्रोफेसर जयनंदन, प्रोफेसर डाॅ० हाजिक सईद, दीनबंधु, वरिष्ठ साहित्यकार नरेन्द्र प्रसाद सिंह, उदय भारती,सफी जानी नादां, गीतकार जयप्रकाश, हिमांशु शेखर, आचार्य गोपाल, आनंद प्रकाश, सुरेन्द्र कुमार सिद्धार्थ, शायर तस्लीम, मोहम्मद मंसूर खांन नादां, जनकवि शंभू विश्वकर्मा, गज़लकार अशोक समदर्शी, डॉ ओंकार निराला, धनंजय कुमार पाण्डेय, डॉ ० नरेन्द्र कुमार नलिन सहित नवादा, गया, पटना, शेखपुरा, मुंगेर, नालंदा जिले के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है और लगभग सभी वक्ताओं एवं साहित्यकारों ने उपस्थिति दर्ज कराने की सहमति जताई है।
इस बैठक में नरेन्द्र प्रसाद सिंह, अशोक समदर्शी, शंभू विश्वकर्मा, फिल्म अभिनेता सागर इंडिया, शायर मंसूर खांन नादां, चन्द्रमौली कुमार, वीणा कुमारी मिश्रा आदि उपस्थित थे।