दिल्ली। प्राइड ऑफ इंडिया मिस, मिसेज़ और मिस टीन इंडिया 2024 का भव्य ग्रैंड फिनाले नई दिल्ली स्थित रैडिसन ब्लू होटल में शानदार तरीके से संपन्न हुआ। ग्रैंड फिनाले का नेतृत्व प्राइड ऑफ इंडिया की संस्थापक डॉ. जिमी गरिमा एवं सह संस्थापक गुड्डू कुरैशी द्वारा किया गया।
जिमी गरिमा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देशभर से 50 से अधिक फाइनलिस्ट ने अपने राज्यों का गर्वपूर्वक प्रतिनिधित्व किया। कई शानदार राउंड्स के बाद, राष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें देबस्मिता साहू मिस इंडिया 2024, तोशी कोटांगले मिस टीन इंडिया 2024, डॉ. शेहा ठाकुर गोयल मिसेज इंडिया 2024 (G1), और सीमा नथानी मिसेज इंडिया 2024 (G2) चुनी गईं। इन प्रतिभाशाली विजेताओं ने अपनी प्रतिभा, बुद्धिमत्ता और उत्कृष्टता से सभी का दिल जीत लिया।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत के लिए वैश्विक मंच पर भी गर्व का क्षण साबित हुई है, जब अंतरराष्ट्रीय विजेताओं की घोषणा की गई। निधि भारद्वाज को मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल 2024, ख्वाहिश कोहली को मिस टीन वर्ल्ड इंटरनेशनल 2024 और श्रीपर्णा राय को प्राइड मिस यूनिवर्स 2024 के खिताब से नवाजा गया। ये विजेता भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करेंगी और देश की प्रतिभा, विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगी। इनकी उपलब्धियां प्राइड ऑफ इंडिया पेजेंट द्वारा स्थापित उच्च मानकों को दर्शाती हैं।
सह संस्थापक गुड्डू कुरैशी ने बताया कि यह कार्यक्रम डीके पेजेंट ऑर्गनाइजेशन और काइनोवेडा के सहयोग से आयोजित किया गया। तीन दिनों तक चले इस भव्य आयोजन में प्रतियोगियों ने पारंपरिक परिधान, ईवनिंग गाउन और सवाल-जवाब राउंड्स में हिस्सा लिया, जहाँ उन्होंने अपनी आत्मविश्वास और शैली का प्रदर्शन किया। प्राइड ऑफ इंडिया पेजेंट महिलाओं और युवाओं को सशक्त बनाने का एक मंच है, जो उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्रदान करता है।