प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं: भाजपा नेता टोनी जैन

मनोज कुमार
ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण हजारीबाग

हजारीबाग की पावन भूमि पर गांधी मैदान में आगामी दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उपस्थिति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 79,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा, टोनी जैन ने इस कार्यक्रम को झारखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और लोगों से इसमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। टोनी जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत ‘आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान’ की भी शुरुआत की जाएगी, जो लगभग 63,000 गांवों को कवर करेगा और इससे करोड़ों आदिवासी समुदायों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कई एकलव्य मॉडल विद्यालयों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया जाएगा, जिससे झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार आएगा।टोनी जैन ने कहा यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 17 दिनों के भीतर झारखंड का दूसरा दौरा है और हजारीबाग में यह उनका चौथा दौरा होगा। कल का दिन हजारीबाग के लिए ऐतिहासिक होने जा रहा है, जब मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए हजारों लोग इकट्ठा होंगे। टोनी जैन ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने परिवार और सगे-संबंधियों के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने और सुशासन की सरकार बनाने का संकल्प लें।जैन ने कहा, अब वक्त आ गया है कि झारखंड से इस भ्रष्टाचारी सरकार को हटाया जाए और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राज्य में सुशासन की सरकार बनाई जाए। मोदी जी के नेतृत्व में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, और यह कार्यक्रम झारखंड के विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा।
भाजपा के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हजारीबाग की जनता से भारी संख्या में उपस्थिति की उम्मीद जताई जा रही है, और इस आयोजन को पार्टी के आगामी चुनावी अभियान के रूप में भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply