पंजाब पावर का पहला कोयला रेलवे रेक हरी झंडी दिखाकर हुई रवाना.


दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट पंकज भगत

पाकुड़ पचुवाड़ा सेंट्रल कॉल ब्लॉक से डीबीएल के द्वारा माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग कोयले की पहली से रेक पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन 8साल के लंबे समय के अंतराल पर सोमवार को रवाना किया गया सुबह पंडित द्वारा वेद मंत्र पढ़कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात रेक लोडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई पाकुड़ लोटा मारा स्थित रेलवे साइडिंग से पहला रेक पंजाब पावर प्लांट रोपड़ भटिंडा के लिए रवाना की गई इस संबंध में डीबीएल के लाइजनिंग अफसर मौजूद थे डीबीएल पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के अधिकारी की उपस्थिति में रेक को पंजाब के लिए किया गया उल्लेखनीय है की अमडापाडा पचुवाडा सेंट्रल कॉल ब्लॉक से माइनिंग की गई कोयले को 2 दिसंबर को माइंस में विधिवत भूमि पूजन के पश्चात ट्रांसपोर्टिंग का काम शुरू हुआ था और वह रेलवे साइडिंग पर कोयला संग्रह के बाद पहला रेक की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया मौके पर मौजूद बीपीएल के अधिकारी देवेंद्र झा डी बीएल कंपनी के एच आर प्रिंस कुमार सहित बहुत सारे ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।