तेज बारिश ने नबीनगर की बिगाड़ी सूरत पुनपुन नदी ने दिखाई रौद्र रूप

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 15 सितम्बर 2024 नबीनगर मे शनिवार की शाम से जारी रविवार की सुबह तक तेज और कभी रुक रूककर हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया जिससे आम जन जीवन पर काफी असर पड़ा वही तेज बारिश से कई क्षेत्रों मे कच्चे घरों को नुकसान हुआ है है।तेज बारिश की वजह से पुनपुन नदी ने नबीनगर मे अपना रौद्र रूप दिखाया जिससे पुनपुन नदी पर बने कई छोटे छोटे पुलिया पर पुनपुन नदी का तेज बहाव होने के कारण कई गांवों का संपर्क टूट गया। पुनपुन नदी मे पानी बढ़ने के कारण नबीनगर मे बाढ़ जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया।चारो तरफ पानी ही पानी।नबीनगर बस स्टैंड के समीप छठ घाट पर बने डायवर्सन पूरी तरह से डूब गया।वहीं पुनपुन का पानी नगर पंचायत कार्यालय के समीप तक भर गया।नगर पंचायत के कई वार्ड जलमग्न हो गया।जिससे लोगो को घरों से निकलने मे काफी दिक्कत हुई ।नगर पंचायत के मंगल बाजार के संघत रोड के गलियों मे पुनपुन नदी का पानी भर गया वहीं संगम स्टूडियो के समीप भवानोखाप जाने के लिए पुनपुन नदी पर बना पुल पर पानी भर जाने के कारण आवागमन बंद हो गया।इधर परसिया मे पुनपुन नदी पर बने पुल पर चार फीट से अधिक पानी होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के बेलाइ,रामपुर ,बूढ़ी बांध गांव का संपर्क पूरी तरह से टूट जाने के कारण आम जन जीवन पर गहरा असर पड़ा है।