लोकसभा में पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने उठाया पत्रकारों के लिए रेल किराए में 50 प्रतिशत की छूट बहाल करने की मांग

रेलवे में मिलने वाली रियायत का मुद्दा उठाने के लिए वरिष्ठ पत्रकारों ने एमपी पप्पू यादव का जताया आभार : अमलेश राजू

नई दिल्ली/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

संसद में पूर्णियां लोकसभा के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों के लिए रेल किराए में 50 प्रतिशत की छूट बहाल करने की मांग की। इसे कोविड महामारी के दौरान बंद कर दिया गया था। लोकसभा में रेलवे के लिए अनुदान मांगों पर बहस में भाग लेते हुए पूर्णियां के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने सरकार से वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों के लिए रियायतें बहाल करने का अनुरोध किया।
इधर डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार नागेश्वर जी की इच्छा हुई तो वेस्टर्न कोर्ट में पूर्णिया के सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव से मिलने चला गया, और इसी बहाने लोकसभा में पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली रियायत का मुद्दा उठाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।इस मौके पर दिल्ली के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों में यूनीवार्ता के संपादकीय प्रभारी श्री मनोहर सिंह, प्राइम क्राइम इंडिया के मैनेजिंग संपादक श्री नासिर खान, पंजाब केसरी समूह के नवोदय टाइम्स की पत्रकार संतोष सूर्यवंशी, महाराष्ट्र के कई अखबारों में अंग्रेजी, मराठी व हिन्दी में लिखने वाली निवेदिता मदाने, बिनोद तकियावाला और डा संतोष आनंद के साथ जनसत्ता के अमलेश राजू ने एमपी पप्पू यादव को पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार प्रकट किया।