पूर्व बीजेपी विधायक के.एन.राय की पुण्यतिथि में बोले गिरिराज सिंह:कहा- जेल में ही मरेंगे राय को मारने वाले



बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद स्थित शहीद पार्क में भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णानंद राय और छह अन्य लोगों की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कृष्णानंद राय और छह अन्य लोगों के स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के मौके पर अपने उद्बोधन के दौरान मंच से कहा कि स्वर्गीय के.एन. राय सनातन धर्म के संवाहक थे। उन्होंने अन्याय अत्याचार के खिलाफ अपने राजनीतिक जीवन मे संघर्ष किया।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम गिरिराज सिंह समेत अन्य लोगों ने बिधायक स्व0 कृष्णा नन्द राय एवं उनके साथ शहादत देने वाले सभी लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

गुजरात चुनाव को लेकर के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गुजरात मे चुनाव चल रहा है। सभी राजनैतिक दलों को मुस्लिम वोटों की चिंता है। ओवैसी मुसलमानों का वोट मांग रहे हैं। सनातन वोटों को लेकर किसी को चिंता नही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कृष्णानन्द राय की हत्या के अपराधी जेल में ही मरेंगे।


2005 में गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था इलाका

बताते चलें कि 29 नवंबर 2005 को कृष्णानंद राय अपने विधानसभा क्षेत्र के ही एक क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए घर से निकले थे। इस बीच इस बात की मुखबिरी हो चुकी थी कि कृष्णानंद राय अपनी बुलेट प्रूफ गाड़ी की बजाय सामान्य गाड़ी से जा रहे हैं। बसनिया चट्टी के पास पहले से घात लगाए हमलावरों राय के काफिले पर ऑटोमेटिक एके-47 से हमला बोल दिया था। बताया जाता है कि इस हमले में कई राउंड गोलियां चली थीं। इस गोलीबारी के परिणाम स्वरूप कृष्णानंद राय और उनके छह सहयोगियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
एनआरसी और कॉमन सिविल कोड लागू होना चाहिए

श्रद्धांजलि सभा में अपने वक्तव्य के बाद मीडिया से बात करते हुए मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून देश में लागू होना चाहिए। इसको नहीं मानने वालों के वोटिंग के अधिकार खत्म कर देनी चाहिए। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर देना चाहिए। सिंह ने कहा कि एनआरसी और कॉमन सिविल कोड को देश में लागू किया जाना चाहिए। इसका विरोध सियासत की ठेकेदारी करने वाले राजनीतिक दल रहे हैं।

बोले- आतंकवाद अब बहुत सीमित हो गया है

इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का बेहतर क्रियान्वयन कर ग्रामीण अंचल के लोगों को वृहद लाभ पहुंचाया है। एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में योगी और मोदी की सरकार है। जो कानून व्यवस्था के लिए जानी जाती है। जहां तक कश्मीर के मुद्दे पर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां आतंकवाद धीरे-धीरे घरों तक सीमित कर दिया गया है। वह कृष्णानंद राय हत्याकांड को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपराधियों को जरूर सजा मिलेगी।

ब्रजेश सिंह की मौजूदगी ने उपस्थित सभी लोगों को चौंकाया

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, अखिलेश राज नहीं है कानून अपना काम करता है। इस देश में कसाब को भी सजा मिलने में एक दशक का वक्त लग गया। कृष्णानंद राय हत्याकांड के दोषियों को भी सजा जरूर मिलेगी। अंत में गिरिराज सिंह ने कहा कि हिमाचल और गुजरात में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। बताते चलें कि श्रद्धांजलि सभा में बृजेश सिंह का मौजूद होना भी चर्चा के केंद्र में रहा 2022 में आयोजित स्वर्गीय कृष्णानंद राय की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

इस मौके पर बीजेपी नेता एवं एमएलए सुशील सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, भांवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना राय, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी और स्वर्गीय राय की पत्नी और पूर्व विधायक अलका राय,बिजया शंकर राय, अनिरूद्ध राय, सन्तोष रंजन राय, एलजी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा के साथ ही स्वर्गीय के. एन. राय के पुत्र पीयूष राय के साथ ही अन्य परिजन और दूर दराज से आये गणमान्य जन भी मौजूद रहे।