आर. टी.कान्वेंट स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर किया रवाना

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 26 अक्तूबर 2024 आर टी कॉन्वेंट स्कूल नबीनगर के छात्रों को बीती रात नबीनगर के थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय एवं पूर्व प्रधानाध्यक मिथिलेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने छात्रों और उपस्थित लोगों को अपने संबोधन मे कहा कि कहा कि शैक्षणिक परिभ्रमण से छात्रों के अंदर बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक क्षमता का विकास होता है।थानाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक जान की भी आवश्यकता है । प्रधानाध्यापक शिवकेश कुमार सिंह ने बताया विद्यालय के छात्रों को एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर राजगीर ,नालंदा,और पावापुरी जैसे दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों पर भ्रमण कराया जायेगा जहां विद्यार्थी इन स्थलों को नजदीक से देख और समझ सकेंगे। मौके पर शिक्षक कुमार ,दिनेश कुमार ,विवेक कुमार पांडे, संजीव कुमार ,मोहित कुमार, वीरेंद्र सिन्हा, शिक्षिका-लक्ष्मी मिश्रा, अंशु सिंह ,गोल्डी सिंह, स्वीटी जायसवाल, मुस्कान पटवा, सिमरन कुमारी, करुणा मिश्रा, प्रिया सिंह, अंकित मिश्रा, पूजा कुमारी एवं अभिभावक राहुल सिंह ,सोनू सिंह ,विजय सिंह, प्रियांशु सिंह ,पिंटू सिंह, विक्की सिंह, संतोष सिंह, पंकज मिश्रा मौजुद थे।