दैनिक समाज जागरण
राष्ट्रीय राजधानी डेस्क
नई दिल्ली,मथुरा/ देश में चर्चित गाय की देशी नस्ल से बिना दूध बेचे उसका पूरा संरक्षण प्रदान करके मथुरा वृंदावन क्षेत्र गांव की उत्साही महिलाओं को उद्यमी बनाने का सपना पूरा किया जाना तय हो चुका है।
यह बात आज राजधानी दिल्ली से मथुरा वृन्दावन आईं चर्चित समाजसेविका उषा बहन ने कही है।
वे आज ही नासिक निवासी की मदद में अपने बल पर एडमिट कराने से लेकर आपरेशन में बल्ड डोनेट कर सभी डाक्टरों की भरपूर कोशिश के बाद भी नहीं बचाया जा सका।
अपने खास रिश्तेदार के इलाज में मदद को एम्स में सप्ताह भर इलाज चले मौत हो जाने पर डेथ बाड़ी एंबुलेंस से दिल्ली से नासिक पहुंचा कर लौटी हैं जिसकी हर तरफ इनकी तारीफ हो रही है ।
चर्चित युवा समाज सेविका उषा बहन ने पत्रकारों को बताया है की वे देश की राजधानी दिल्ली में 2016से गरीब निराश्रित बच्चों को आवश्यक शिक्षा और गौधन विकास में सहयोगी हैं।
वे लोधी कालोनी पालम क्षेत्र के साथ साथ दिल्ली कनॉट प्लेस में पर्यावरण के लिए भी कार्यरत हैं। राजधानी दिल्ली में कमजोर वर्ग की महिलाओं को गाय गोबर मशीनें दिलाकर गाय गोबर से दिए गमले इत्यादि कई उत्पाद का हुनर देकर महिलाओं को रोजगार परख आत्म निर्भरता के पंख लगा रही हैं। वे हरियाणा की मूल निवासी हैं खाटू श्याम जी की भक्त हैं श्याम जी के महान भक्तों के प्यार के कारण वे सालों से राजधानी दिल्ली की सेवा समर्पित हैं ।
उन्होंने बताया कि जल्दी ही गुलज़ारीलाल नन्दा मानव विद्यापीठ क्षेत्र के शिक्षा प्रद तालीम के लिए पूर्व पीएम भारत रत्न नंदा जी की स्मृति में तैयार किया जाना तय है।इस कार्य योजना में रोजगार के विभिन्न तरीकों को लाकर महिलाओं को गुण सिखाया जाएगा ताकि वे गाय से उपलब्धियों का बाजार बना सकें।
संस्कार मर्यादा की धनी उषा बहन नृत्य निदेशक के रूप में भारतीय संस्कृति को बड़ावा देने में अहम भूमिका निर्वाह कर रही हैं। वे पूर्व पीएम भारतरत्न श्री गुलज़ारीलाल नन्दा जी के सदाचार मिशन से प्रभावित होकर उन्होंने नैतिक शिक्षा को बड़ावा देने के लिए गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन में समाज कार्य अनुसंधान तहत जुड़ी हैं ।वे गाय गोबर प्रोजेक्ट को बढ़ावा दे रही हैं।
वृंदावन गोकुल ग्राम योजना पर जोर देंगी उषा
मथुरा वृंदावन के गावों को लावारिस गाय से दिलाएंगी मुक्ति और रोजगार योजना-
एक सवाल के जवाब में उषा बहन ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की प्रिय नगरी उनकी जन्म बाल भूमि चत्मतकारिक मथुरा वृंदावन के गावों को अब कुरुक्षेत्र की भांति विकसित किया जाएगा। इन्होंने कहा कि अमित भाई शर्मा इस कार्य में उन्हे सहयोग देकर एक आदर्श स्थापित करना चाहते हैं ।
उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्री नंदाजी की स्मृति में संचालित देश के सबसे बड़े स्वेच्छिक संस्थान गुलज़ारीलाल नन्दा फाउंडेशन समाज कार्य अनुसंधान योजना की नीव जल्द होने जा रही है जिसकी वे सहायक निदेशक बनाई गई हैं ।इस कार्य योजना में श्रीमति उषा बहन ने गौधन से अनेक उत्पाद निर्माण एक ठोस निर्णायक रोजगार उद्यमी पैदा करने का कदम उठाया है।
उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उद्यमी पैदा करने के लिए रोजगार उद्यम खड़ा किया जा रहा है।
उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र चलायेगी गौधन सुरक्षा मिशन
बेहतरीन दीक्षा और शिक्षा के लिए महिलाओं को सस्ती रसोई उद्यम से रोजगार भी मिलेगा, वे महंगी गैस के समाधान के लिए एक ऐसा चूल्हा निर्मित करने जा रही हैं जिससे एक गोबर कंडा एक परिवार का भोजन धुंआ रहित चूल्हा जल्दी बाजार में दिखाई देगा। गाय गोबर से बने गमले धूप अगरबत्ती भगवान की मूर्तियां पर्ययावरण करिश्मा दिखाएंगी।
हर्बल वाटिका से औषधि निर्माण रोजगार भी सामने लाएंगी जिसमे गाय गोबर से एक वर्ष के भीतर दस हजार महिलाओं को रोजगार उद्यम के लिए एक्सन प्लान तैयार किया जाएगा। महिला हार्ट योजना उत्पादक भी हमारी संस्था उद्यमी विकास योजना जनकल्याण केंद्र इस कार्यक्रम में एम एस एम ई का लाभ महिलाओं को हुनर परिणाम दिलाएगी।
उन्होंने बताया की भारतरत्न नंदा जी के परम शिष्य गुलज़ारीलाल नंदा फाउंडेशन चेयरमैन श्री कृष्णराज जी अरुण बृज भूमि आदर्श ग्राम गौ धन विकास योजना में एक खास योजना देंगे जिसे रोल माडल बनाया जाएगा।
यूथ विलेज चैंपियन ग्राम दूत योजना को इस कार्य योजना में शामिल समाज विकास शिल्पी खादी ग्राम उद्योग को भी जल्द जोड़ेगी जिसमे चम्तकारिक पेंट से लेकर टाइल्स बनाने पर उद्यम लगाएंगे।