दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 5 सितंबर 2023 औरंगाबाद जिले के नगर पंचायत नबीनगर के मंगल बाजार स्थित राजश्री ब्यूटी पार्लर मे केक काटकर शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ 0मनाया गया। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के प्रो ब्यूटीशियन राजकुमारी ने ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अपने प्रशिक्षु लड़कियों को अपना स्नेह प्रदान करते हुए कहा कि ब्यूटी पार्लर मे शिक्षक दिवस का मनाया जाना अपने गुरु एवम प्रशिक्षक के प्रति सम्मान प्रकट करना है । ब्यूटीशियन राजकुमारी ने यह भी कहा कि आज के इस आर्थिक युग मे ब्यूटीशियन कोर्स प्राप्त कर लड़किया एवम महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है साथ ही उनमें आत्म स्वावलंबन की भावना का विकास हो रहा है।
ब्यूटी पार्लर में शिक्षक दिवस मनाए जाने पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़किया काफी उत्साहित दिखी। सभी लड़कियों ने बताया कि हमलोग ब्यूटी कोर्स का प्रशिक्षण मैडम से प्राप्त कर रहे हैं।मैडम एक प्रकार से हमलोग की गुरु हुई।ऐसे मे हमलोग का कर्तव्य बनता है की शिक्षक दिवस के अवसर पर हमलोग भी अपने गुरु का सम्मान करें।
इस अवसर पर ब्यूटी कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जूही सिंह,खुशी सिंह,रौशनी चौधरी, निशा पासवान,पिंकी चौहान,चंचली सिंह,रेणु मेहता,गूंजा सिंह,वंदना कुमारी,गीता कुमारी, सारती कुमारी, जूलेखा प्रवीण, सिंधु सिंह,नेहा गुप्ता,सुमन शर्मा,रीना कुमारी उपस्थित रही।