राजनैतिक पिछड़ापन के हिसाब से ही राजनीति में हो आरक्षण लागू

10 फ़ीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण पॉलिसी चुनावी सीटों पर भी हो लागू भारत सरकार करें पहल:- रजनीश तिवारी

सत्येंद्र कुमार/बिहटा

पटना :- सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 फिसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण को यथासंभव बहाल रखने के फैसले की राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा, परशुराम सेवा संस्थान के प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रजनीश कुमार तिवारी ने सराहना करते हुए सर्वोच्च न्यायालय को आभार प्रकट किया है|

उन्होंने कहा कि उनके अनुसार राजनैतिक पिछड़ापन के हिसाब से ही राजनीति में आरक्षण लागू करना चाहिएl इस हिसाब से भविष्य में बिहार का नेतृत्व किसी सवर्ण को ही होना चाहिए और इतना ही नहीं बिहार की राजनीति में सवर्णों को ही आरक्षण मिलना चाहिए l

उन्होंने कहा कि राजनीति में जो आरक्षण दी जाती है वह संविधान के अनुच्छेद 14 ,15, 16 में नहीं आती 14, 15, 16 जो है वह केवल सामाजिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों की आरक्षण की बात और समानता की बात करती है l राजनीति में आरक्षण राजनीतिक पिछड़ेपन के हिसाब से होता है ,लेकिन बार-बार चुकी अज्ञानी लोग राजनीति में प्रवेश कर चुके हैं, और जनहित की राजनीति छोड़ जाति की राजनीति की ओर वह केंद्रित हैl इसी कारण से आरक्षण में विवाद पैदा हो रहा है l