राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेसी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम के बिलासपुर आगमन पर मीना आदिल मस्तूरी विधानसभा कांग्रेस नेत्री ने किया स्वागत

समाज जागरण ब्यूरो चीफ विवेक देशमुख, ओम गोस्वामी

बिलासपुर । राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी नेताम जी के बिलासपुर आगमन होने पर कांग्रेस भवन में मीना आदिल ने किया स्वागत एवं राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम ने कांग्रेस भवन में महिला कांग्रेस द्वारा रखे गए मीटिंग में कहा कि इस बार सभी महिलाओं को एकजुट होकर सारे ब्लॉक और बूथो में अपनी महिलाओं को एकजुट करके कांग्रेस का सरकार बनाना है एवं महिलाएं हर कठिन काम को अच्छे ढंग से करके काम को संभव कर सकती हैं एवं आज नरेंद्र मोदी की सरकार में सबसे ज्यादा महिलाएं परेशान है घरेलू चीजें गैस सिलेंडर काफी महंगी खाने के हर एक चीज दूध से दही तक में जीएसटी देना पड़ता है ऐसे अनेक समस्याएं और हम सब महिलाओं को एक होकर सारे बुथ को स्ट्रांग करके इस बार हमें कांग्रेस का सरकार बनाना है सभी महिलाओं को एक होना है एवं महिला कांग्रेस की तारीफ करते हुए आदरणीय फूलों देवी जी ने सभी महिलाओं को सम्मान देते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही में यूथ को भी लेकर साथ काम करने का चर्चा किया नेताम जी ने कहा कि जब महिलाएं राजनीति में आती है तो बहुत मेहनत करना पड़ता है बहुत समस्याओं से लड़ना होता है और एक न एक दिन अपने मुकाम पर पहुंच ही जाती हैं अगर महिला चाहे तो हर वह चीज कर सकती हैं जिसे कहते हैं कि मुश्किल है हम नहीं कर सकते हौसला हारते नहीं हैं आखिर अपने मुकाम पर पहुंच ही जाती हैं इस प्रकार हमें एक होकर हर एक महिलाओं को एक करके ब्लाक बूथ तक पहुंचा कर कांग्रेस की सरकार को बनाना है और साथ मिलकर काम करना बिलासपुर के जिला अध्यक्ष पिंकी बत्रा जी की काफी तारीफ करते हुए फुलो देवी जी ने कार्यक्रम को बहुत अच्छे तरीके से किया है इसके लिए तारीफ की काफी अधिक संख्या में महिलाओं को एकजुट घर के कार्यक्रम को बहुत अच्छे से किए हैं किए हैं