श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा सेक्टर 62 के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ होगा कल।
नोएडा। श्रीराम मित्र मंडल द्वारा रामलीला मैदान सी-ब्लॉक, सेक्टर 62, नोएडा में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल एवं महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए श्रीराम लीला महोत्सव और रामलीला मंचन की विस्तृत जानकारी दी। महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि कल रविवार 15 अक्टूबर को सांय 7 बजे सी – ब्लॉक, सेक्टर 62 स्तिथ रामलीला मैदान में श्रीराम लीला मंचन गणेश पूजन के साथ शुभारंभ होगा इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा एवं स्थानीय विधायक पंकज सिंह उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया श्रीरामलीला मंचन प्रतिदिन सायं 7 बजे प्रारंभ होगी। श्रीरामलीला मंचन का समापन 25 अक्टूबर को श्रीराम राज्याभिषेक एवं भरत मिलाप के साथ होगा। 19 अक्टूबर को सेक्टर 20 हनुमान मंदिर से श्रीराम बारात शोभायात्रा निकलेगी जिसका समापन श्रीरामलीला मंचन स्थल पर होगा। मंगलवार 24 अक्टूबर को सांय 5 बजे श्रीराम रावण युद्ध, रावण अंत व दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। श्रीरामलीला मंचन मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली श्री जानकी कला मंच के 50- 60 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि टीवी सीरियल आदि में कार्य करने वाले कई अनुभवी कलाकार मंचन का प्रतुतिकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले के अतरिक्त महंगाई, भ्रष्टाचार और सनातन धर्म के पुतलों का दहन होगा। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ने बताया कि महोत्सव में सुरक्षा और अग्निशमन की व्यवस्था रहेगी। शाहिद भगत सिंह सेना के सव्यंसेवको के साथ प्राइवेट सुरक्षा गार्ड भी रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों की भी उचित व्यवस्था रहेगी। प्रेसवार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, तरुणराज, पवन गोयल, बजरंग लाल गुप्ता, एस एम गुप्ता, अजीत चाहर, गौरव मेहरोत्रा, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, मनोज शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, शांतनु मित्तल, सुधीर पोरवाल, मोतीराम गुप्ता, अर्जुन अरोड़ा, आर के उप्रेती,
सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।