ग्राम माला वा सिगुडी के जंगलों से रेत उत्खनन की मिली थी जानकारी
उमरिया विश्व।प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क के मानपुर बफर जोन रेंज अंतर्गत जंगलों के नदी नालों से रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर परिवहन किए जाने की लगातार मिल रही शिकायत के बाद मानपुर रेंजर ने जंगल गस्ती के दौरान कार्यवाही करते हुए जंगल सीमा क्षेत्र में अवैध रेत लोड करते हुए दो ट्रैक्टर टाली को जप्त किया है जिसके बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी अनुसार मानपुर रेंजर अपने दल बल के साथ जंगल गस्ती में निकले हुए थे जहां उन्होंने देखा की ग्राम माला स्थित जंगल सीमा क्षेत्र के जीवनदायनी चरण गंगा नदी में एक ट्रैक्टर टाली रेत लोड कर रहा है जिसे मौके पर पहुंच जांच पड़ताल करते हुए उसके पास कोई भी रेत से संबंधित दस्तावेज न होने के कारण उक्त रेत लोड ट्रेक्टर टाली वाहन को जप्त कर लिया गया रेंजर द्वारा अचानक की गई कार्यवाही से बौखलाए रेत कारोबारी मौके पर पहुंचे और अपनी तरफ से रेंजर को धमकाने की कोशिश किए लेकिन अनुभवी रेंजर की दहाड़ के आगे माफियाओं की एक भी ना चली और मौके से माफिया उल्टे पांव भाग निकले जिसके बाद जंगल की अवैध रेत लोड ट्रैक्टर टाली को मानपुर रेंज में लाकर खड़ा कराया गया इसी दौरान रात में ही जानकारी मिली की ग्राम सिगूड़ी स्थित जंगल सीमा क्षेत्र के भडारी नदी में ट्रेक्टर टाली के माध्यम से रेत का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा है जिस पर कार्यवाही के लिए टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तभी वन अमले की टीम को देख रेत कारोबारियों में भगदड़ मच गई आनन फानन में माफिया रेत को मौके पर ही डंप कर भागने लगे जिसके बाद रेंजर ने भाग रहे ट्रेक्टर वाहन को खदेड़ना सुरु किया तो वाहन को मौके पर छोड़ माफिया भाग लिकले जिसके बाद उक्त ट्रेक्टर टाली को भी जप्त कर आधी रात में ही मानपुर रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा कराया गया
मानपुर रेंजर के साहस को देख माफियाओं में खलबली मची हुई है जहां एक ही रात में दो जगह दस्तक देकर कार्यवाही कर दो ट्रेक्टर टाली जप्त माफियाओं को यह बता दिया गया की कार्यवाही के दौरान किसी को भी बक्शा नही जायेगा चाहे वह कोई भी हो
इनका कहना है
कार्यवाही के दौरान कुछ रेत कारोबारियों ने अपने स्तर पर विरोध करने की कोशिश किए थे लेकिन उनको उन्ही के भाषा में जब समझने की कोशिश किए तो वह मौके से भाग निकले हमारे द्वारा शिकायत मिलते ही समय समय पर कार्यवाही की जाती है चाहे वह कोई भी हो अपराध करेगा तो कानूनी कार्यवाहिंका सामना करना पड़ेगा
मुकेश कुमार अहिरवार वनपरिक्षेत्र अधिकारी मानपुर (बफर)