समाज जागरण डेस्क नोएडा/भागलपुर
सुल्तानगंज/ शुक्रवार को पंडित हरि नारायण शुक्ला फाउंडेशन के अन्तर्गत संचालित एलिमेंट्री स्कूल, सुल्तानगंज में दीपावली के पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ सुलतानगंज निशा राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीपीओ श्रीमती रूबी सिंह और सम्मानित अतिथि सुलतानगंज थाना से नीरज कुमार रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग केजी से वर्ग दशम तक के बच्चों की भागीदारी रही। बच्चों ने भारत के सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के उपलब्धियों को अपने रंगोलियों में उकेरा. आयोध्या लौटने पर राम-सीता का मिलन, छत्रपति शिवाजी महाराज की छाया-आकृति, वात्सल्य प्रेम, चंद्रयान, ऊर्जा संरक्षण को दर्शाती रंगोलियों की अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
बीडीओ सुश्री निशा राय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के आवश्यकता पर प्रकाश डाला वहीं सीडीपीओ श्रीमती रूबी सिंह ने कला और भाषा के उत्कृष्ट जानकारी होने के ज़रूरत की बात कही. गणमान्य अतिथिगण विद्यालय के कार्यकलापों से बहुत संतुष्ट हुए। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालय के उपलब्धियों के बारे में में बताया कि विद्यालय विगत ३० वर्षों से संचालित है और यहाँ से पढ़े छात्र देश-विदेश के अलग अलग महत्वपूर्ण सरकारी- गैरसरकारी पदों पर पदस्थापित है।
आज के इस प्रतियोगिता में विद्यालय से शानू कुमार, सत्यम कुमार, अरुण कुमार सिंह, अभय कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, ममता झा, कुंदन कुमारी, जेशु कुमारी, दीक्षा कुमारी, अंकिता कुमारी, अमित कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की तरफ़ से ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर अविकल शुक्ला ने किया.