जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से देखने को मिला रापतार‌

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो
गौतम ठाकुर जामताड़ा

जामताड़ा जिला के नाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से देखने को मिला रापतार‌
सड़क दुघर्टना में एक बाइक सवार पुरी‌ तरह से घायल हो गया है
आपने घर की ओर जा रहे थे इसी क्रम में सड़क दुघर्टना हो गया है जिसमें बाइक सवार का कोई गेहरी सिर पर चोट‌ लगा है।
सड़क दुर्घटना में एक बकती‌ घायल सीएचसी नाला में किया गया इलाज नाला- दुमका मुख्य मार्ग पर पलयन मोड़ के समीप मंगलवार को करीब सुबह 4 बजे सड़क दुर्घटना में एक बकती‌ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं आनन-फानन में पुलिस के द्वारा उसे नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।नाला सीएचसी के डॉक्टर के द्वारा इलाज किया गया। बताया जाता है कि कुछ काम के घर जा रही थी इसी क्रम में पलयन मोड़ के समीप एक एक गाई को धक्का मार दिया है | दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फल स्वरुप उसके पूरे शरीर में गहरी चोट आई है ‌ ।।
नाला सीएचसी में इलाज करते हुए एक घायल । घटना का सचना‌ नाला थाना को मिलते‌ ही नाला थाना एसाइ‌ संदिप‌ मोदी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बाइक को कवजे में ले लिया गया है | मामले को लेकर पुलिस पुछताछ सुरु कर दिया है नाला थाना क्षेत्र में आये‌ दिन कहीं ना कहीं सड़क दुघर्टना होते रहते हैं जो कि जिला प्रशासन द्वारा। कुछ वेबस्ता नहीं किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी जगह पर करीब
20/से 30 बार सड़क दुघर्टना हो गई है ना ही जिला प्रशासन की ओर से कुछ बैस्था नहीं दिया गया है एवं ग्रामीण का कहना है कि ट्राफिक पुलिस नहीं रहे के कारन सड़क दुघर्टना होते रहते हैं
एवं नाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ बैस्था भी नहीं है।