राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चुरहट में आयोजित हुआ पथ संचलन

समाज जागरण सीधी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, विजयदशमी उत्सव के तारतम्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा प्रतिवर्ष अलग-अलग स्थान में अलग-अलग दिनांक को पद संचलन का आयोजन किया जाता है।

सीधी जिले के चुरहट नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयादशमी उत्सव को पथ संचलन का आयोजन नहीं हो पाया था, जिसे दृष्टिगत रखते हुए दीपावली के उपरांत भाई दूज के त्यौहार पर दिन रविवार, दिनांक 3 नवंबर 2024 को चुरहट नगर में पथ संचलन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

पथ संचलन कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण चुरहट स्थित मोहिनी देवी स्टेडियम में हुआ। एकत्रीकरण के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन पूरे नगर में किया गया। इस दौरान आगे रथ में भारत माता की झांकी को सजाकर पीछे स्वयंसेवक चल रहे थे, तथा मध्य में भगवा ध्वज लिए स्वयंसेवक चल रहे थे। ध्वज के चारों ओर ध्वज रक्षक दल चल रहा था।

नगर भ्रमण करने के उपरांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समस्त स्वयंसेवक मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट वापस पहुंचे यहां दायित्ववान स्वयंसेवकों का उद्बोधन हुआ और उसके उपरांत भगवा ध्वज की प्रार्थना की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।