बगहा से नीरज मिश्रा के रिपोर्ट
बगहा आरएसएस कार्यकर्ताओ का आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नगर के पंडित उमाशंकर तिवारी महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया
कार्यक्रम के छठ वें दिन रविवार को मातृ भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें में बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा नगर ,रामनगर, बगहा-1,बगहा -2 सहित सातों प्रखंडो से 50 की संख्या में शिक्षार्थियों ने भाग लिया उक्त जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचार प्रमुख जितेंद्र कुमार ने दी उन्होंने बताया कि यह प्राथमिक शिक्षा वर्ग नगर कार्यवाह प्रवीण की देखरेख में हो रही है।बता दे कि इस शिक्षा वर्ग में मुख्य शिक्षक-बसंत . शिक्षक- संतोष . अमरेश .,सुरेश . अमित . अभय . संजय . चंदन . तथा वर्ग कार्यवाह- अच्युतानंद दीपक तथा सर्व व्यवस्था प्रमुख-अमरेश यादव ने अपना 8 दिनों का पूर्णकालिक समय देकर इस वर्ग को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं। इसके तहत कल देर शाम छठ वें दिन मातृ भोज का आयोजन किया गया जिसमें नगर की माता एवं बहनों के द्वारा खीर पूरी सब्जी आदि पकवान बनाकर विद्यार्थियों को अपने हाथों से भोजन कराया .वही जिला संघचालक जटा शंकर प्रसाद ने आशीर्वचन दिया तथा सभी शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ,